Tuesday, June 30, 2015

Moto G (Gen 3) Press Images Leaked; Motorola 'Kinzie' Specifications Tipped

The next-generation Motorola Moto G has been leaked in a flurry of purported press renders. The smartphone last week was allegedly spotted in a hands-on video. Additionally, one of the two high-end Motorola (codenamed 'Clark' and 'Kinzie') smartphones rumoured to launch this year have been leaked in a benchmark listing.

motorola_moto_g_gen_3_leak_technobuffalo.jpg

TechnoBuffalo has obtained press renders of the third-generation Moto G from an anonymous tipster. The images show the handset in White colour in full glory. The front of the Moto G (Gen 3) looks largely similar to the second-generation Moto G while one major change is apparent at the back panel.

The Moto G (Gen 3) is seen sporting a back panel with a LG-like strip near the rear camera. The vertical, silver strip at the back houses the rear camera at one end and the Motorola logo at the other. The LED flash is also seen placed on the strip. Notably, the images are largely in line with the device that was seen in the YouTube hands-on video last week. The biggest similarity is that the Moto G (Gen 3) spotted last week featured a textured panel and the new image also sports a textured panel.
Preliminary leaks have suggested that the Moto G (Gen 3) will come with a 5-inch display; a Qualcomm Snapdragon 410 processor; 1GB of RAM, apart from 8GB of built-in storage with microSD card slot support. The smartphone is said to run Android 5.1.1 out-of-the-box. The third-generation Motorola Moto G has been rumoured to sport a 13-megapixel rear camera and a 5-megapixel front camera.

In other news, the Motorola 'Kinzie' smartphone that was previously tipped as likely to launch later this year has been spotted in a benchmark listing tipping new details on the specifications. According to the benchmark listing, the 'Kinzie' smartphone with model number XT1585 will feature a 5.5-inch QHD (1440x2560 pixels) display; a 20-megapixel rear camera with 4K video recording capability; a 5-megapixel front camera; octa-core Qualcomm Snapdragon 810 clocked at 1.9GHz; 3GB of RAM, and 32GB of built-in storage. The listing tips that the handset will run Android 5.1.1 out-of-the-box. While there is speculation the Motorola 'Kinzie' may be the next Moto X smartphone, the top-end specifications put it more in line with the Motorola Droid Turbo. The most recent Moto X (Gen 3) also tipped it to sport model number XT1097.

Back in May, a report suggested that 'Kinzie' will feature a 5.43-inch QHD display and would be the company's first phone with unbreakable screen. The rumour claimed that the handset would use the full version of the plastic lens. It was also said to be available via Verizon Wireless. Looking at the top-end specifications, the smartphone is expected to be the successor to the Motorola Droid Turbo for Verizon, the smartphone that was launched as the Motorola Moto Maxx and Motorola Moto Turbo in different regions. The Lenovo-owned company may follow a similar strategy with the Kinzie, and launch it in other regions as well.

source:ndtv

Follow us on

Labels:

Upcoming Lumia Phablet in both Single Sim & Dual-Sim flavors getting tested in India

We had exclusively reported about four upcoming Lumias in one of our earlier articles and also more about upcoming Lumia 840 in another

Lumia 840


 Two of the devices we mentioned out offour can have a display size of 5.7-inch. One will be high-end flagship Phablet, which we can refer as Lumia 940 XL and another can belong to upper mid-range and we can refer it as Lumia 740 XL or Lumia 840 XL. Later a mid-ranger Lumia Phablet with 5.7-inch display and product code RM-1085 was seen in Adduplex database.
Now, we have spotted a 5.7-incher Lumia Phablet in Zauba’s records. The entries reveal both Single-Sim and Dual-Sim versions of the Phablet. As, the pricing indicated in Zauba records are often misleading but still indicative, so we can’t yet take this device as a mid-ranger or high-ender. But Lumia flagships are not usually expected to have a dual-sim version, so for now let us take this to be Lumia 840 XL than the Lumia 940 XL.

It may be a really good step though, if Microsoft is planning to bring the Dual-Sim versions of its flagships. India being one of the key markets with demand for Dual-Sim smartphones would never say no to a Lumia Dual-Sim flagship.


source:NPU

Follow us on


Labels:

Exclusive: Lumia 940 XL specifications & key features.

So, after Lumia 940 here is bit more info about Lumia 940 XL from our sources. Microsoft will not only pack Lumia 940 XL with some cutting-edge specs but it may also boast of some cool and exclusive features.


nokia_lumia_1520.b94d5083111.original

Lumia 940 XL specifications & Features:

Slim design with Metallic unibody frame
5.7 inch, 2560 x 1440 resolution display
Octa-Core Snapdragon 810 with Adreno 430 GPU
3 GB RAM
32 GB internal storgae
MicroSD card slot
5 MP FFC
20 MP PureView camera
Short Pulse variable-tone LED Flash
Continuum for Phones support
Iris Scanner
Native Pen support
USB Type-C & Dual-Role support


Some exclusive Windows 10 Mobile features like 3D user interaction and multi-windows support are also said to be in works for Lumia 940 XL and Lumia 940 but it is always difficult to predict whether these features will make the final cut.

Finally, as we have said earlier we don’t know yet whether it will be really called Lumia 940 XL at the time of launch.


Follow us on


Labels:

Evan Blass: Lumia Phablet Cityman will come with Iris scanner

We reported exclusively about specifications and features of Lumia 940 XL and one of key features we came to know from our sources is the “Iris scanner”. Now Iris scanner gets confirmed by one more reliable source. Evan Blass aka evleaks has just confirmed that Phablet Cityman aka Lumia 940 XL will come with Iris scanner.

nokia_lumia_1520_yellow-back



If you don’t remember the name Cityman, it was tipped coming with another Lumia flagship Talkman aka Lumia 940 long time ago by evleaks.


Follow us on


Labels:

A Lumia with 2K resolution display & RM-1104 variants spotted in Adduplex database

Adduplex’s latest report for the month of June reveals two new Lumias getting tested. RM-1100 has 2K display but screen size is unknown. It may be either of Lumia 940 and Lumia 940 XL, as both the devices are supposed to come with 2K resolution displays.


Adduplex

Now coming to the second device or device family that has variants RM-1104 and RM-1105 with 5.2-inch and 1080p resolution display. The specs revealed are actually in sync with what we have seen on GFXBench for RM-1106, that seems to be third variant of this family. This shouldn’t be Lumia 940 though as, per the latest info we have Lumia 940 does come with 5.2-inch display and 20 MP camera but with a 2K resolution display. So may be we are looking at the Lumia 840 here, though it has become slightly confusing and may be Microsoft is testing the Lumia 940 prototype with depreciated resolution. RM-1104 has already passed certification in Indonesia hinting a sooner release.


Follow us on

Labels:

Sunday, June 28, 2015

Episode #9 28 June, 2015

Back to mind, I prayed one of you in the holiday if you go somewhere, and there's no if's memorable picture book Incredible India hashtag you post. 


Note: Translated from Hindi scripts shared by PMO India using Google translator, hence will not assure for 100% grammatical error free text produced

When I said, so I did not think that it will result persevering. Photo posted by millions, on Twitter, on Facebook, on Instagram. I'd say, got to see a scene from one of India is so diverse. Architecture, crafts, nature, waterfalls may be mountain, river, the sea are. The Government of India will probably never thought in terms of tourism, people can do such a great job that you have done. And then I was so excited that I even made him re-tweet. And I understand, perhaps of those who Belum caves in Andhra Pradesh would not post the photos, the country probably does not know many people in our country is no such thing. Photos of Orchha in Madhya Pradesh, the region with the water crisis we always believe in Rajasthan, but when someone sends photos of Manal the waterfall, then a very surprising. That is truly a wonderful thing. This we will go ahead, will continue. The world will see, our people will see, our new generation will see.

My dear countrymen, PM me if you have made but sometimes my inner man, and out of the rest of the post-prestiges in itself is lost. June 21, International Yoga Day. I can say that my mind was similarly shaken, when the UN was I kept the subject. Then it seemed as if there is one thing's brother. But the 21st of June, which saw the scene, where-where the sun is, where-where the sun's rays were, the world was not a territory, where yoga has not welcomed by the sun. We can say that the sum of claims Abyasuon world the sun is not ever aging.

Yoga is the way of the world, awarded by Blink-Pavde spread all the way to the world on your shoulders raised, who will Hindustani who would not be proud. I also got Anandvibhor. The mind has to be blithe. And when the people of France, for whom the Seine River and the Eiffel Tower is a symbol very proud, he liked to sum up the place, gave equal space. Times Square in New York, people were yoga. Australia, Sydney Opera House when the matter comes before us in the picture. Australia Opera House by the citizens to keep abreast of the sum of the sum on the right. Whether North America will be the Silicon Valley, Milan's Duomo Cathedral, this is in itself is a matter of pride. And on June 21, I UN Secretary-General Mr. Ban Ki-moon to the UN Headquarters in yoga saw, how much I enjoyed it. Similarly, the sum of the UN Peace-Keeping Force also performed very well. In India on Siachen, white ice were our young yoga, then by the Navy in saltwater, falsely, where were our naval ship, the yoga program. Delhi in the Guinness Book of World Records to register their location. Highway became Yogpth. I am grateful to the heart of the country and the world, and I can say it was not a program for the sake of the program. It seemed that every corner of the world, a new curiosity, a new joy, a new joy, a new association.

A few days ago I when on Twitter, the youngest child of a family from Vietnam had tweeted a photo that was yoga, it was so cute photo, worldwide it was so prevalent. Everyone, men and women, old-child, village-town, developed countries or developing countries, everyone joined. Yoga has become a reason for connecting the world in a true sense. I do not know, Intellectual class, Elite world how the event will analysis. But I'm feeling and pride for all Indians can experience the world, India is very keen to learn. India has risen to a curiosity. The values, traditions here, here, the legacy, the world wants to know. Laglpet without obligation we all have our heritage in this world should be divided us, should be familiar to the world. But these introductions are made, then when we are proud of our heritage.

Sometimes we are so familiar that their things, what is new, it looks ... like our family values, we do not know the world is a very big thing for the Indian family values. Why do not we our family tradition to the world, family values ​​Krwayen familiar. The world will be astonished. I would definitely say astonishment. There are very few things that are given to us by our ancestors and which are the best, the world is right. International Yoga Day enjoyment and satisfaction with the success has come to take a new responsibility. It is our responsibility to the world to give us good yoga teacher. This is our responsibility that all the traditions of yoga on a platform looking to gain world.
The youth of the country, especially the IT Professionals I urge all of you to relate youngster Online Yoga activity Make some plans. The introduction of yoga-related entities, the yoga gurus are aware of the information in respect of the sum. So where can learn to learn yoga, yoga teacher where to find me if you need a database must be prepared and I agree, you can. Let's start from somewhere, no, it will become a new force. The events of the last few days I'll look and point of view. Government works, running the government ... Once the target is fixed, then how can result, we have seen these last days. And there was disappointment all around, that we do not forget, a year earlier, the same tone sounded from all directions, nothing happens, nothing happens, nothing happens.

Ayush is a department of government you can imagine, is not anyone's attention that way. 2-5 years once or twice when there is so much smaller when there is so much news in the papers ... in one corner, a small department, but he leads the Yoga Day. And by organizing such a great job in the world, the department showed little. If the target is in front, how would a small-small unit works, the sample.

Last week, the world saw that our people in Yemen Aftgrst how people rescued. Within hours, how to help by reaching people in India, Nepal rushed, in a government bank account opening Jndn were all bank came out in the field and at the same time millions of countrymen with the bank added Given.

Last August 15 at the Red Fort in schools I had to appeal to the toilet. And I said, we have until August 15 to complete the job. Which in 60 years has not worked in a year he was called to the great courage, nearly half a million were to the toilet, but today I can say with satisfaction that a delay of just 15 Come August, but then completed No, but close to a hundred people met to work in schools to make the restroom.

Meaning the government, people, government employee, everyone would like to work for the country. Mass-Mass Sukhay Hitay selfless spirit, if we go by a pledge, the government runs, the people running the government and the public-Janardana is also welcomed by Blink-Pavde spread.
This is what I have experienced and the true strength of the country is advancing. Last month, we launched three Public Safety had plans, I had to Calcutta. Have had very positive results in such a short time. In India, very little has happened in terms of public safety but a huge jump for these three schemes we're putting. More than 10 million people in such a short time these people somewhere in the plans of securities linked Feeling grouchy but we have to increase it further. An idea that comes to my mind. The idea I am stating. Raksha Bandhan festival is in August. What we first of all the festival of Raksha Bandhan Indians put up a strong people's movement and our nation's mothers and sisters, these are the public safety plan to his advantage. With our home cooking or a sister or sister to clean the dishes that our farm wages are a sister or sisters in our family. What the holy festival of Raksha Bandhan in keeping us 12 rupees or 330 rupees mass protection schemes can give a gift to their sisters for life. Raksha Bandhan sister's brother's behalf can be a huge gift. Why do not we assume a goal of the festival of Raksha Bandhan 2 million, 5 million, 7 million, 10 million ... to see so perfect, how many sisters we can deliver these benefits. Come with me and we try to fulfill the resolution. I
When the mind when I talk to many people send me ideas. Should I say something to suggest that this time the monsoon has sent many people. Yogesh daandekar Nagpur, Mysore Harsha G, Praveen G. Nadkarni, Diwyanshu Gupta, he said that the monsoon will surely tell you a few things in mind. He sent good ideas. And this season is the season to be jolly mood bigger. And the first rain to everyone, at any age might be, enjoy the rain there is a temptation. You can also warm up in the rain to pakoda, Bjiye of corn, plus tea will cherish. But along the way the sun's rays gives life, so the rain is our life force. Blob Blob is worth a lot of water. Us as a citizen, as a society, will have to make blob blob nature of saving water. In the village are the village water, city water are in town, this should be our resolve, should try to stop the water. And rainwater checks and if the land is in the back and recharge in the ground, then the year is to solve the problems. Rain water harvesting is the new thing, has over the centuries. Check dams are, watershed development, the small pool may be farm-pond, we should save water drip drop. I always tell people that if ... the birthplace of Mahatma Gandhi and Mahatma Gandhi in Gujarat Porbandar if you go home, you will see the two hundred year old house inside the underground tank where rainwater directly there had to be arranged. And you go and see the birth place of Mahatma Gandhi will definitely look at, two hundred years later, she is still the same is employed. And water throughout the year just does not deteriorate. Porbandar is on the coast, but the sweet water by collecting rain water was placed in the house, so care was also at that time. If we can do. And it must become a mass movement, the village ought to have.
Similarly, our eyes so abhors the greenery, the green life was so nice to us, plants, garden-garden greenery give life. We are all in this rainy season planting, tree planting campaign by social organizations, should be in very large quantities by youths. And I'll give a suggestion and my direct experience, is experiencing great success. This is my very rural technology. If you put the plant next to the plant, please, and he put an old jar of water, please. So twice a month will draw water works. That plant will proceed very quickly, will develop. Using colors and then you get to be old jar. I am also says farmers farm on the edge of your tree madam, instead of fencing. They will become your property.
It is right that there is too much like rain, comes the fun. But sometimes rainy season as well as the most illness comes to passing doctors receive are so patient. And we know that many diseases spread by water in the rains. Bekteria due to increased moisture in the atmosphere seem to flourish and it becomes very important for cleanliness, cleanliness becomes very important. Pure drinking water is essential urges. Most people, at a time by boil water and drink it would benefit. It is right that we will care as the disease will remain away from us. The water should have, even should rain but also should avoid disease.
Citizens, we have just launched three new schemes, especially for the urban ones. In our country there are more than 500 small town. waste to wealth ... of garbage can also become property, fertilizer can become, bricks may be, can become electricity. Dirty water is also purified and can be reused in fields we try to continue the campaign.
Amrit (AMRUT) plan our cities we have taken major campaign to make life worth living. Similarly there should be any country of the world can match. The country, the world could match such a smart city must be poor and poor people living on the other side of the country to be their home. And the house that contains electricity, water, toilets, the school arranged for me to read. We shall celebrate 75 years of India's independence in 2022 when the nation wants to home. By taking these three things have started to have a great plan. I believe that changes in urban life, these plans will come to work.
I myself am connected to you through the social media, a lot of innovative ideas from the people I keep meeting, the government also is the source of information in regard to the good-bad. But sometimes a person sitting in a remote village far too few to her is touching our hearts.

Labels:

Episoide #8 31 May, 2015

My dear countrymen, the last time I spoke to you of the mind, then I was distracted by the earthquake disaster. The mind did not want to talk had yet to mind. 



Note: Translated from Hindi scripts shared by PMO India using Google translator, Hence we can not assure of 100% grammatical  error free text.

Today, I am referring to the mind, so fierce around hot air, heat, upset her stories are coming. I pray that all of you peruse the summer time we hold dear ... We would everyone says to drink too much water, keep the body covered ... but I'm telling you, we sides Pets Get the gloves. These opportunities to children in the family should be given a job outside her home drinking water to keep the birds in a pot, and see what happens, is not warm. You see children in the family shall be accepted to be good values. The fierce heat and will also protect the birds.

The weather is also a side of summer, so much happiness, too much of the pain. After Agjham until results come in peace of mind by then sits. Now CBSE, individual board Agjham Agjham and other students who have friends have got their results. I congratulate them all. Many happy. The relevance of my mind when I started to talk to me that many students reported that, following the results of the Agjham first to your mind whatever was heard Agjham time I had to follow her completely And he paid me. Well, friends, I liked you wrote me. But the cause of your success is not a matter of my mind ... your success because you have worked hard throughout the year, the whole family to join with you and have a stake in this work. Your school, your teacher, everyone is attempted. But you are in tune with yourself than everyone else. To mind, do not get the tip in the test scares time, he was kind. But I did enjoy the fact that yes, what is the use of mind today, how much significance. Me Happy. I'm not saying much sorrow, happiness somewhere ... so many friends who have passed from excellent brands. Some were so close to my young friend, but may be less brands will come. And there will be some who will have failed. My only suggestion for those who have passed that you are at the point where you are choosing a career path. Now you have to decide what would be the way forward. And that too, beyond what route you choose will depend on it. Generally, most students do not know what to read, why to read, where to go, what is the goal. Most of those who make things happen in your Srounnding, friends, families, man-friends, or your parents who are Kamnaien, judgments are around. Now the world is very large. There are also limitations of subjects, opportunities are also limitations. You just interest with courage, nature, trend, according to Select way. Popular routes to go and pulling her why? Please try. And You Know thyself and know your stuff inside the home, her dresser get an opportunity, you choose a field of study? But sometimes it also should think that I'll be whatever, whatever Sikunga, what do you come to my country with that?
... You'd be surprised ... there are so many places in the world, are formed as the museum, the museum is very low compared to India are made. And sometimes even more difficult to find qualified individuals for the museum becomes. Because the area is traditionally very popular. Well, I have no, no, not a thing you want to draw. However, meaning that the country needs good teachers also need the perfect soldiers, perfect scientists need so great is the need of the artist and musicians. Sports is a big area, and how many good players but also for the world of sports that require Human Resources. That so many areas, so the world is full of variations. We will definitely try, dare. Your power, your strength, your dreams should be harmony in the country than dreams. This is the occasion for you to choose your path.

Which have failed them, I'll say that the success or failure in life is natural. The failure to perceive an opportunity, he has laid the foundation stone of success. The failure makes itself fail, he would not ever succeed in life. We can learn a lot from failure. And sometimes we do it not, failure to recognize you today, you can also become an opportunity, an opportunity to learn your strengths can become? And maybe that you know your strengths and your energy and create a new way to choose life.

I think our country's former President Mr APJ Abdul Kalam ji miss. His book, My Journey - Transforming Dreams into Action ', he wrote an episode of his life. He wanted me to become a pilot, so dream, I Bnuँ pilot. But when I become a pilot, so I have failed, I have failed, been Napas. Now you see, they have Napas, their failure became too big occasion. She became the great scientist. Became president. And their great contribution to the country's atomic power. And so I say, folks, do not succumb to the burden of failure. Failure is also an opportunity. Failure to do that, please. Failure to keep hold of. Search. Failure contains between hope and opportunity. And earnestly begged me to my special these young friends, and especially to their families and, if that failed, then the son Please do not create an environment so that he loses all his hopes in life. Sometimes the child's failure is associated with parent's dreams are born and the crisis. It should not be. Failure to digest strength also gives power to live life. I once again greet all my successful young friends. Failed friends had the opportunity of finding and opportunity, so I'll only wish it. To move forward, attempt to build trust.
Back to mind today when I am talking with you, meanwhile, was a lot of things. My Government has a year, the country her closely analyzed, criticized, and many people also gave us the distinction Marx. The shake-up in the way democracy is crucially important, opposing sides are required. What were the drawbacks, it is also very important to know. What were the qualities, it is also an advantage.

But more than that to me last month, two things tend to enjoy my mind. To do something for the poor in our country, in my heart there is always a groan. New things, I think, the idea came to him to accept. We have the prime protection insurance plan last month, Prime Minister Jeevan Jyoti Insurance Scheme, irrevocable pension scheme - launched three schemes of social security. Those plans have not yet twenty days, but today I can say with pride ... Maybe in our country, by relying on the government, relying on the government's plans, to be joined by such a large amount of normal human ... me is pleased to inform that only twenty days in the shortest time, eight million, 5.2 million more people get enrolled in these plans, the plans were attended. This is our very important step in the direction of social security. And in the coming days are going to get much benefit.

Who have not yet reached this point I urge them to do that you pick the point. Anyone can think what one rupee a month, twelve months, twelve rupees only, and you should get protection insurance plan. Jeevan Jyoti Insurance Scheme - one of less than Rs day, three hundred thirty rupees per year. I say therefore that the poor had to be not dependent on others. Poor self being forceful. In that direction we are taking one step after another. And I want to make a army, and the army of the poor as I want to pick. And remains in poor Mary the army will fight the battle against poverty, poverty will be defeated. And in the country many years the burden on our heads, that we constantly strive to get rid of poverty will continue and success.

Another important thing is that I am enjoying, that farmer-TV channels. Well, the country is full of TV Canelon, what is not, cartoons are also moving Channels, sports channels are moving, moving News, Entertainment run. Many are run. But for me Kisan Channel important so that I am able to see the future very well.

I see a farm threshing floor Kisan Channel is the Open University. And such channels, whose students, farmers, and farmers whose teachers. Best to learn from experiences, from traditional agriculture to modern agriculture on the move, small pieces of land left. The family became larger, the smaller part of the land, and the productivity of our land, how to move, how to harvest and to bring change - to learn these things-it is important to understand. Now the weather also can be known in advance. All this range, the T-0 V-0 channel is supposed to work and my peasant brothers-sisters, the Monitoring of farmers have been set up in every district. Make sure you contact him.

Mcuware my siblings, I would say, the fishing people involved in the work, even for them, the farmer has a lot of channels, animal husbandry and agriculture in India's rural life, traditional work area in a way to be helpful but if the rate of world view, as compared to the number of animals in the world milk production, India is far behind it. The milk must be produced compared to the number of animals, as there is in our country. How to produce more milk per animal, animal care how, how her upbringing, her eating habits be - traditionally so we do a lot, but it's very important to proceed with scientific methods and can only with agriculture and animal husbandry could also strengthen us financially, the farmer can give strength, ranchers can firmly. How we move forward in this area, how we want to succeed, you have to guide him towards scientific.

My dear fellow citizens! Remember June 21? Well into our territory on June 21 would therefore be remembered that they have the longest day. But June 21 is now the world has become a new identity. Speaking at the United Nations last September while I was kept in a topic and had proposed a June 21 international yoga-Day should celebrate. And the whole world was surprised, you will also astonishingly, one hundred Satttr within hundred days after the proposal passed with the support of the countries, such a proposal in the history of the United Nations, had the support of most countries, The resolution was passed in a short time, and all the world's terrain, which was attended, for an Indian, it is very large prestigious event.

But now our responsibility is formed. Do we ever thought that yoga can become a means of connecting to the world? Vsudav Kutumbkm our ancestors which was conceived as the sum of a catalytic agent is a medium of connecting world. How many of pride, the happiest thing. But its strength will occur when all of the correct forms a very large sum, the sum of the correct strength, posing in front of the world. Yoga connects the heart and mind, of healing through yoga, the yoga of Bhogmukti see in any medium now and then, yoga mind body work of the intelligence itself, beyond the world hookup is.

Why do we not made the Ambassador! Why do not we work for the human being to come, this important learning Provide ease. In every corner of India on June 21 to celebrate Yoga Day. If your relatives live in any part of the world, your friends are family members live elsewhere, you know that they are there and even the telephone people celebrate the day by collecting the totals. If they do not have any knowledge of yoga with a book in, but also everyone reading what yoga is explained. Read a letter, but I agree that we really sum Day as an important step for the global welfare, the welfare of mankind as a passing human group life and stress, difficulties between Sitting desperate disappointed The man, a new consciousness, is an energy-giving power of yoga.

I would like the world to which he has acknowledged, the world, which is awarded to the world that India is, the sum of all of us should be proud of. You must try the three-week course to join and add others, that I would urge.

I especially would like to say one thing and my troops, who were involved in the security of the country and that they too are able to live his life by now retired from the military, the soldiers who sacrifice penance, and I The one thing I'm not as Prime Minister. My inner person, the truth of the heart, from the depths of the mind, the soldiers of my country, I want to talk today.

One-rank, one-pension, do not change the fact that forty years knotty question?

Labels:

प्रकरण #9 जून 28, 2015

मेरे प्यारे देशवासियो, आप सबको नमस्कार!
पिछली मन की बात में , मैंने आप लोगों से एक प्रार्थना की थी कि छुट्टियों में अगर आप कहीं जाते हैं, और वहां का कोई अगर यादगार चित्र है तो Incredible India hashtag पर आप post कीजिये। 


जब मैंने कहा था, तो मैंने सोचा नहीं था, कि ऐसा ज़बरदस्त परिणाम मिलेगा। लाखों लोगों ने फोटो पोस्ट किये, ट्विटर पे, फ़ेसबुक पे, इन्स्टाग्राम में। मैं कह सकता हूँ कि, एक से बढ़कर एक दृश्य देखने को मिले, भारत कितनी विविधताओं से भरा हुआ है। स्थापत्य हो, कला हो, प्रकृति हो, झरने हों, पहाड़ हों, नदी हो, समुद्र हो। शायद भारत सरकार ने कभी सोचा नहीं होगा कि tourism की दृष्टि से, लोग इतना बड़ा काम कर सकते हैं, जो आप लोगों ने किया है। और कुछ तो मुझे भी इतना भा गए कि मैंने भी उसको re-tweet कर दिया। और मैं समझता हूँ, शायद जिन लोगों ने आंध्रप्रदेश के बेलम की caves का फ़ोटो post नहीं किया होता, तो देश के कई लोगों को शायद पता नहीं होता कि ऐसी कोई चीज़ हमारे देश में है। मध्यप्रदेश में ओरछा की फ़ोटो हो, हम राजस्थान को तो हमेशा पानी के संकट वाला प्रदेश मानते हैं, लेकिन वहां से जब कोई मैनाल के waterfall का फ़ोटो भेजता है, तो बड़ा ही आश्चर्य होता है। यानि सचमुच में एक अद्भुत काम हुआ है। इसको हम आगे बढ़ाएंगे, जारी रखेंगे। दुनिया देखेगी, हमारे देशवासी देखेंगे, हमारी नई पीढ़ी देखेगी।

मेरे प्यारे देशवासियो, आपने मुझे प्रधानमंत्री तो बना दिया है लेकिन मेरे भीतर का इंसान कभी-कभार, बाक़ी सब पद-प्रतिष्ठाओं से हट करके अपने आप में खो जाता है। 21 जून, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस। मैं कह सकता हूँ कि मेरे मन को उसी प्रकार से आंदोलित कर गया, जिस समय UN में मैंने ये विषय रखा था। तब ऐसा ही लग रहा था जैसे चलो भाई एक बात हो जाए। लेकिन 21 जून का जो दृश्य देखा, जहाँ-जहाँ सूरज गया, जहाँ-जहाँ सूरज की किरणें गयीं, दुनिया का कोई भूभाग ऐसा नहीं था, जहां योग के द्वारा सूर्य का स्वागत न हुआ हो। हम दावे से कह सकते हैं कि योग अभ्यासुओं की दुनिया में सूरज कभी ढलता नहीं है।

योग को दुनिया ने जिस प्रकार से, पलक-पावड़े बिछा करके सम्मानित किया, सारे विश्व ने जिस प्रकार से अपने कंधे पर उठाया, कौन हिन्दुस्तानी होगा जिसको गर्व नहीं होगा। मैं भी आनंदविभोर हो गया। मन पुलकित हो गया। और जब फ़्रांस के लोग, जिनके लिए सीन नदी और Eiffel Tower बहुत ही गौरवपूर्ण प्रतीक है, उन्होंने योग करने के लिए उस स्थान को पसंद किया, बराबरी का स्थान दे दिया। न्यूयॉर्क में लोगों ने Times Square पर योग किये। ऑस्ट्रेलिया, सिडनी की बात हो तो Opera House का चित्र हमारे सामने आता है। ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों ने Opera House के बराबर में योग को रख कर के वहीं पर योग किया। चाहे नॉर्थ अमेरिका हो, सिलिकन वैली हो, Milan का Duomo Cathedral हो, ये अपने आप में गर्व करने की बात है। और जब 21 जून को मैंने UN के Secretary-General श्रीमान बान की मून को UN Headquarters पर योग करते देखा, कितना आनंद आया मुझे। उसी प्रकार से UN Peace-Keeping Force ने भी योग का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। भारत में भी सियाचिन पर, सफ़ेद बर्फ़ की चादर पर हमारे जवान योग कर रहे थे, तो समुंदर में नौसेना के द्वारा, चारों तरफ़, जहां भी हमारे नौसेना के जहाज़ थे, योग के कार्यक्रम हुए। दिल्ली ने तो गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना स्थान दर्ज करवा दिया। राजपथ योगपथ बन गया। मैं देश और दुनिया का ह्रदय से आभारी हूँ, और मैं कह सकता हूँ ये कोई कार्यक्रम की ख़ातिर कार्यक्रम नहीं था। ऐसा लग रहा था कि विश्व के हर कोने से एक नई जिज्ञासा, एक नया आनंद, एक नयी उमंग, एक नया जुड़ाव।

कुछ दिन पहले मैंने जब ट्विटर पे, वियतनाम से एक परिवार ने छोटे बच्चे का योग करता हुआ फ़ोटो ट्वीट किया था, इतना प्यारा था वो फ़ोटो, दुनिया भर में वो इतना प्रचलित हुआ। हर कोई, स्त्री-पुरुष बूढ़े-बच्चे, गाँव-शहर हो, developed countries हो या developing countries हो, हर कोई जुड़ गया। योग सच्चे अर्थ में दुनिया को जोड़ने का एक कारण बन गया। मैं नहीं जानता हूँ, Intellectual class , Elite world इस घटना का कैसा analysis करेगा। लेकिन एक बात मैं महसूस कर रहा हूँ, और हर भारतवासी गर्व अनुभव कर सकता है कि विश्व भारत को जानने के लिए बहुत उत्सुक है। भारत के प्रति एक जिज्ञासा बढ़ी है। यहाँ की values, यहाँ की परम्पराएं, यहाँ की विरासत, दुनिया जानना चाहती है। हम सबका दायित्व है कि बिना लागलपेट के हमारी ये जो विरासत है, विश्व को हमें बांटना चाहिए, विश्व को परिचित कराना चाहिए। लेकिन ये परिचय हम तब करा पायेंगे जब हमें हमारी विरासत पर गर्व हो।

कभी-कभार हम इतने परिचित होते हैं कि अपनी चीज़ें, इसमें क्या नया है, ऐसा लगता है… जैसे हमारी family values, हमें पता नहीं है दुनिया के लिए भारत की family values बहुत बड़ी बात है। क्यों न हम विश्व को हमारी परिवार-प्रथा, family values इससे परिचित करवायें। विश्व को अचम्भा होगा। मैं ज़रूर कहता हूँ अचम्भा होगा। ऐसी बहुत कुछ चीज़ें हैं जो हमारे पूर्वजों ने हमें दी हैं और जो श्रेष्ठ हैं, उस पर जगत का अधिकार है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता आनंद और संतोष के साथ एक नई ज़िम्मेवारी ले के आयी है। ये हमारा दायित्व बनता है कि विश्व को उत्तम योग शिक्षक हम दें। ये हमारा दायित्व बनता है कि योग की सभी परम्पराओं को एक platform पर से जगत से देख पायें।
मैं देश के नौजवानों को विशेष करके IT Professionals को आग्रह करता हूँ, आप सब नौजवान मिल-जुल करके Online Yoga activity की कुछ योजना बनाइये। योग से संबंधित संस्थाओं का परिचय हो, योग गुरुओं की जानकारी हो, योग के संबंध में जानकारी हो। योग सीखना हो तो कहाँ सीख सकते हैं, योग टीचर चाहिये तो कहाँ से मिलेगा, एक database तैयार करना चाहिये और मैं मानता हूँ, आप कर सकते हैं। चलो, कहीं से तो कोई शुरू करें, ये भी एक नई शक्ति बन जायेगा। मैं पिछले कुछ दिनों की घटनाओं को और नज़रिये से भी देखता हूँ। काम करती सरकार, दौड़ती सरकार… एक बार लक्ष्य तय हो तो कैसे परिणाम ला सकती है, ये पिछले दिनों हमने देखा है। और जब चारों तरफ निराशा थी, ये हम न भूलें, एक साल पहले चारों तरफ़ से एक ही स्वर सुनाई देता था, कुछ नहीं होता, कुछ नहीं होता, कुछ नहीं होता।

आप कल्पना कर सकते हैं सरकार में आयुष एक डिपार्टमेंट है, कभी किसी का उस तरफ ध्यान नहीं जाता। 2-5 साल में एकाध बार कहीं छोटी-मोटी ख़बर अख़बार में आ जाये तो आ जाये इतना… एक कोने में, छोटा सा डिपार्टमेंट, लेकिन योग दिवस को उसने लीड किया। और दुनिया में छोटे से डिपार्टमेंट ने इतना बड़ा काम आयोजित करके दिखाया। अगर लक्ष्य सामने हो तो छोटी-सी-छोटी इकाई भी कितना उत्तम काम करती है, इसका नमूना है।
पिछले दिनों दुनिया ने देखा कि हमारे लोगों ने यमन में से आफ़तग्रस्त लोगों को कैसे बचाया। घंटों के अंदर भारत के लोग नेपाल पहुँच करके मदद के लिए कैसे दौड़ पड़े, काम करने वाली सरकार जब बैंक में जनधन अकाउंट खोलने थे, सारे बैंक के लोग मैदान में उतर आये और कुछ ही समय में करोड़ों-करोड़ों देशवासियों को बैंक के साथ जोड़ दिया।

गत 15 अगस्त को मैंने लाल किले पर से स्कूलों में शौचालय के लिए अपील की थी। और मैंने कहा था अगले 15 अगस्त तक हमने इस काम को पूरा करना है। जो काम 60 साल में नहीं हो पाया वो एक साल में करने का आह्वान करना बड़ा साहस तो था, क़रीब साढ़े चार लाख टॉयलेट बनाने थे, लेकिन आज मैं संतोष के साथ कह सकता हूँ अभी तो 15 अगस्त आने की देरी है, लेकिन पूरा तो नहीं हुआ, लेकिन क़रीब-क़रीब स्कूलों में टॉयलेट बनाने के काम को लोगों ने पूरा किया।

मतलब सरकार, लोग, सरकारी मुलाज़िम, सब कोई देश के लिए काम करना चाहते हैं। निस्वार्थ भाव से सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय, अगर हम संकल्प ले करके चलते हैं, तो सरकार भी दौड़ती है, सरकार के लोग भी दौड़ते हैं और जनता-जनार्दन पलक-पावड़े बिछा करके उनका स्वागत भी करती है।

ये मैंने अनुभव किया है और यही तो है जो देश को आगे बढ़ाने की सच्ची ताक़त है। पिछले महीने हमने तीन जन सुरक्षा की योजनाओं को लॉन्च लिया था, मैंने कलकत्ता से किया था। इतने कम समय में बहुत ही सकारात्मक परिणाम मिला है। भारत में जन सुरक्षा की दृष्टि से बहुत कम काम हुआ है लेकिन इन तीन योजनाओं के कारण एक बहुत बड़ा जम्प हम लगा रहें हैं। इतने कम समय में 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग इन जन सुरक्षाओं की योजनाओं में कहीं न कहीं जुड़ गयें हैं लेकिन हमें इसको और आगे बढ़ाना हैं। मेरे मन में एक विचार आता है। ये विचार मैं आपके सामने रखता हूँ। अगस्त महीने में रक्षाबंधन त्योहार आता है। क्या हम सभी देशवासी रक्षाबंधन के त्योहार के पहले एक ज़बरदस्त जन आन्दोलन खड़ा करें और हमारे देश की माताओं-बहनों को ये जो जन सुरक्षा योजना हैं उसका लाभ दें। हमारे घर में खाना पकाने वाली कोई बहन हो या बर्तन साफ़ करने वाली बहन हो या हमारे खेत में मज़दूरी करने वाली कोई बहन हो या हमारे परिवार में अपनी बहने हों। क्या रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार को ध्यान में रखते हुए हम 12 रूपए वाली या 330 रूपए वाली जन सुरक्षा योजनायें जीवन भर के लिए अपनी बहनों को गिफ्ट दे सकते हैं। रक्षाबंधन की भाई की तरफ़ से बहन को एक बहुत बड़ी गिफ्ट हो सकती हैं। क्यों न हम रक्षाबंधन के पर्व को एक लक्ष्य मान कर के 2 करोड़, 5 करोड़, 7 करोड़, 10 करोड़… देखे तो सही, कितनी बहनों तक हम ये लाभ पहुँचा सकते है। आइए मेरे साथ मिल करके इस संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब प्रयास करें। मैं

जब मन की बात करता हूँ तो कई सारे लोग मुझे सुझाव भी भेजते हैं। इस बार मानसून के लिए मुझे कुछ कहना चाहिए ऐसा सुझाव बहुत लोगों ने भेजे है। नागपुर के योगेश दांडेकर, मैसूर के हर्षवर्धन जी, प्रवीण नाडकर्णी जी, दिव्यांशु गुप्ता जी, उन्होनें कहा कि मानसून के लिए ज़रूर आप मन की बात में कुछ बाते बताइये। अच्छे सुझाव उन्होंने भेजे हैं। और वैसे भी ये मौसम मन को बड़ा प्रसन्न करने वाला मौसम होता है। और पहली बारिश तो हर कोई को, किसी भी उम्र में क्यों न हो, वर्षा का मज़ा लेने का मन करता है। आप भी हो सकता है बारिश में गर्म पकोड़ों का, भजीये का, कॉर्न का, साथ साथ चाय का मज़ा लेते होंगे। लेकिन साथ-साथ जिस प्रकार से सूरज की किरणें जीवन देती हैं, वैसे ही वर्षा हमारे जीवन को ताक़त देती है। बूँद बूँद पानी का बहुत मूल्य होता है। हमें एक नागरिक के नाते, समाज के नाते, बूँद बूँद पानी बचाने का स्वभाव बनाना ही पड़ेगा। गाँव का पानी गाँव में रहे, शहर का पानी शहर में रहे, ये हमारा संकल्प होना चाहिए, पानी रोकने के लिए प्रयास करना चाहिए। और वर्षा का पानी रूकता है और अगर ज़मीन में वापिस जाता है और ज़मीन में रीचार्ज होता है, तो सालभर की समस्याओं का समाधान हो जाता है। Rain water harvesting ये कोई नई चीज़ नहीं है, सदियों से चली आ रही है। Check dams हो, watershed development हो, छोटे तालाब हों, खेत-तालाब हों, हमें बूँद-बूँद पानी को बचाना चाहिए। मैं हमेशा लोगों को कहता हूँ कि अगर महात्मा गाँधी का जन्म स्थान… गुजरात में पोरबंदर अगर आप जाते हैं और महात्मा गाँधी का घर अगर देखने जायेंगे तो दो सौ साल पुराने उनके घर के अन्दर भूगर्भ में टैंक है जिसमें वर्षा का पानी सीधा-सीधा वहाँ जाने की व्यवस्था थी। और आप जा के देखोगे महात्मा गाँधी का जन्म स्थान देखने जाओगे तो ज़रूर देखिये, दो सौ साल के बाद भी वो आज भी वैसा ही कार्यरत है। और पानी साल भर ज़रा भी ख़राब नहीं होता है। समुद्र के तट पर है पोरबंदर, लेकिन मीठा पानी वर्षा के पानी को संग्रह करके घर में रखा जाता था, उस समय भी इतनी केयर की जाती थी। हम भी तो कर सकते हैं। और ये जन आन्दोलन बनना चाहिए, गाँव-गाँव ये व्यवस्था होनी चाहिए।

उसी प्रकार से हरियाली हमारे आँखों को कितनी भाती है, हरा-भरा जीवन हमें कितना अच्छा लगता है, पेड़-पौधे, बाग़-बग़ीचे जीवन को हरा-भरा बना देते हैं। हम सब इस वर्षा के मौसम में वृक्षारोपण, पेड़ लगाने का अभियान सामाजिक संगठनों के द्वारा, युवकों के द्वारा बहुत बड़ी मात्रा में होना चाहिए। और मैं तो एक सुझाव देता हूँ और मेरा प्रत्यक्ष अनुभव है, बड़ा सफल अनुभव है। ये मेरी बिल्कुल ग्रामीण technology है। आप जब पौधा लगाते हो तो पौधे के बग़ल में एक पुराना मिट्टी का घड़ा भी लगा दीजिये और उसमे पानी भर दीजिये। महीने में एक दो बार पानी भरोगे तो भी चलेगा। वो पौधा बहुत तेज़ी से आगे बढ़ेगा, विकास होगा। आप प्रयोग करके देखिये और पुराना मिट्टी का घड़ा तो मिल ही जायेगा। मैं तो किसानों को भी कहता रहता हूँ आप अपने खेत के किनारे पर बाड़ लगाने के बजाय पेड़ लगाइये। वो आपकी सम्पति बन जाएंगे।

ये बात सही है कि बारिश पसंद भी बहुत होती है, मज़ा भी आता है। लेकिन साथ-साथ कभी-कभी बारिश के सीज़न में ही सबसे ज़्यादा बीमारी आती है डॉक्टरों को फ़ुरसत तक नहीं मिलती, इतने पेशंट आते हैं। और हम जानते हैं कि बारिश के दिनों में पानी से बीमारियाँ बहुत फैलती हैं। वातावरण में नमी बढ़ जाने के कारण बेक्टेरिया पनपने लगते हैं और इसके लिए साफ़-सफ़ाई बहुत महत्वपूर्ण बन जाती है, स्वछता बड़ी महत्वपूर्ण बन जाती है। शुद्ध पानी पीने का आग्रह आवश्यक रहता है। ज़्यादातर लोग तो ऐसे समय में उबाल करके ही पानी पीते हैं और उसका लाभ भी होता है। ये बात सही है कि हम जितनी केयर करेंगे बीमारी हमसे दूर रहेगी। पानी तो चाहिये, वर्षा भी चाहिये लेकिन बीमारी से बचना भी चाहिये।

देशवासियो, अभी-अभी हम लोगों ने तीन नई योजनाओं को लॉन्च किया, ख़ास करके शहरी जनों के लिए। हमारे देश में क़रीब 500 छोटे-मोटे शहर हैं। waste to wealth… कूड़े-कचरे में से भी सम्पति बन सकती है, fertilizer बन सकता है, ईंटें बन सकती हैं, बिजली बन सकती है। गंदे पानी को भी शुद्ध करके खेतों में दुबारा उपयोग किया जा सकता है उस अभियान को हमने आगे बढ़ाना है।

अमृत(AMRUT) योजना के तहत हम अपने शहरों को जीवन जीने योग्य बनाने के लिए बड़ा अभियान उठाया है। उसी प्रकार से दुनिया की बराबरी कर सके ऐसा देश भी तो होना चाहिये। देश में, दुनिया की बराबरी कर सके ऐसी स्मार्ट सिटी होनी चाहिये और दूसरी तरफ़ देश के ग़रीब से ग़रीब व्यक्ति को भी रहने के लिए अपना घर होना चाहिए। और घर भी वो, जिसमें बिजली हो, पानी हो, शौचालय हो, नज़दीक में पढ़ने के लिए स्कूल का प्रबंध हो। 2022 में जब भारत आज़ादी के 75 साल मनायेगा हम देशवासियों को घर देना चाहते हैं। इन तीन बातों को ले करके एक बड़ी योजना को आरम्भ किया है। मुझे विश्वास है कि शहरी जीवन में बदलाव लाने में ये सारी योजनायें काम आएँगी।

मैं स्वयं तो सोशल मीडिया के द्वारा आप सब से जुड़ा रहता हूँ, बहुत से नये-नये विचार आप लोगों से मुझे मिलते रहते हैं, सरकार के संबंध में अच्छी-बुरी जानकारियां भी मिलती रहती हैं। लेकिन कभी-कभार दूर सुदूर गाँव में बैठा हुआ एक व्यक्ति भी, उसकी एकाध बात भी हमारे दिल को छू जाती है। आप जानते हैं सरकार की तरफ़ से एक “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम चल रहा है। लेकिन जब सरकार का कार्यक्रम कोई व्यक्ति, समाज, गाँव अपना बना ले, तो उसकी ताक़त कितनी बढ़ जाती है। पिछले दिनों, हरियाणा के बीबीपुर गाँव के एक सरपंच श्रीमान सुनील जगलान जी, उन्हें एक बहुत बड़ा मज़ेदार initiative लिया। उन्होंने ‘selfie with daughter’ इसकी स्पर्धा की अपने गाँव में, और एक माहौल ऐसा बन गया कि हर पिता को अपनी बेटी के साथ सेल्फ़ी निकाल करके सोशल मीडिया में रखने का मन कर गया। ये कल्पना मुझे अच्छी लगी उसके पीछे कुछ कारण भी है। हरियाणा में, बालकों की तुलना में बालिकाओं की संख्या बहुत कम है। देश के क़रीब 100 ज़िले ऐसे हैं जिनमें भी ये हालत चिंताजनक है। हरियाणा में सबसे ज़्यादा। लेकिन उसी हरियाणा का एक छोटे से गाँव का सरपंच बेटी बचाओ अभियान को इस प्रकार का मोड़ दे, तब मन को बहुत आनंद होता है, और एक नयी आशा जागती है। इसलिए मैं अपनी प्रसन्नता तो व्यक्त करता हूँ। लेकिन इस घटना से मुझे प्रेरणा भी मिली है और इसलिए मैं भी आपसे आग्रह करता हूँ कि आप भी अपनी बेटी के साथ, ‘selfie with daughter’, अपनी बेटी के साथ selfie निकाल कर के #‘selfiewithdaughter ज़रूर पोस्ट कीजिये। उसके साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ इस विचार को ताक़त देने वाला कोई tagline लिख करके दोगे, उत्तम पंक्ति लिख कर के दोगे, वो किसी भी भाषा में हो सकती है। अंग्रेज़ी हो, हिंदी हो, आपकी मातृभाषा हो, कोई भी भाषा हो। मैं उसमें से जो बहुत ही प्रेरक टैगलाइन होगी वो सेल्फ़ी आपकी बेटी की और आपकी मैं रीट्वीट करूँगा। हम सब एक प्रकार से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ इस बात को जन आन्दोलन में परिवर्तित कर सकते हैं। जो काम हरियाणा के गाँव बीबीपुर से भाई सुनील ने प्रारंभ किया और हम सब मिल कर के आगे बढ़ाएं और मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि #‘selfiewithdaughter आप जरुर post कीजिये। आप देखिये, बेटियों की गरिमा, बेटियों का गौरव, बेटी बचाओ अभियान कितना आनंद देगा। और ये जो कलंक है हमारे ऊपर, वो कलंक मिट जाएगा।

तो मेरी इस बारिश में आप सबको बहुत शुभकामनाएं, बारिश का मज़ा लीजिये। हमारे देश को हरियाला बनाइये। अंतराष्ट्रीय योग दिवस को एक दिन के लिए नहीं, आप योग की practice चालू रखना। आप देखिये, आपको इसका फ़ायदा नज़र आएगा। और मैं अपने अनुभव से कहता हूँ, इस बात को आगे बढ़ाइये। अपने जीवन का हिस्सा बना दीजिये, इसको ज़रुर कीजिये। और वो बात… Incredible India, आप कहीं पर यात्रा करें, फ़ोटो ज़रुर भेजते रहिये। देश और दुनिया को पता चलेगा कि हमारे देश के पास कितनी विविधता है। एक मुझे लगा कि उसमें handicraft के संबंध में बहुत कम आया है। आप अपने इलाक़े के handicraft को भी तो Incredible India में post कर सकते हो। ऐसी बहुत सी चीज़ें आपके नगर में बनती होंगी, ग़रीब लोग भी बनाते होंगे। Skill जिनके पास है वो भी बनाते होंगे, उसको भी भेज सकते हैं। हमें दुनिया में पहुँचना है, चारों तरफ़ भारत की विशेषताओं को पहुँचाना है। और एक सरल माध्यम हमारे पास है, हम ज़रुर पहुँचायेंगे।


मेरे प्यारे देशवासियो, आज बस इतना ही, अगली मन की बात के लिए अगली बार मिलूँगा। कभी कभार कुछ लोगों को लगता है कि मन की बात मैं सरकार की बड़ी-बड़ी योजनायें घोषित करूँ… जी नहीं, वो तो मैं दिन-रात काम करते ही रहता हूँ। आपसे तो हलकी-फुलकी, खट्टी-मीठी बातें करता रहूँ, बस मुझे इसी में आनंद आता है। बहुत-बहुत धन्यवाद। 

Labels:

प्रकरण #8 मई 31, 2015

मेरे प्यारे देशवासियो, पिछली बार जब मैंने आपसे मन की बात की थी, तब भूकंप की भयंकर घटना ने मुझे बहुत विचलित कर दिया था। मन बात करना नहीं चाहता था फिर भी मन की बात की थी। 


आज जब मैं मन की बात कर रहा हूँ, तो चारों तरफ भयंकर गर्म हवा, गर्मी, परेशानियां उसकी ख़बरें रही हैं। मेरी आप सब से प्रार्थना है कि इस गर्मी के समय हम अपना तो ख़याल रखेंहमें हर कोई कहता होगा बहुत ज़्यादा पानी पियें, शरीर को ढक कर के रखेंलेकिन मैं आप से कहता हूँ, हम अपने अगल-बगल में पशु-पक्षी की भी दरकार करें। ये अवसर होता है परिवार में बच्चों को एक काम दिया जाये कि वो घर के बाहर किसी बर्तन में पक्षियों को पीने के लिए पानी रखें, और ये भी देखें वो गर्म ना हो जाये। आप देखना परिवार में बच्चों के अच्छे संस्कार हो जायेंगें। और इस भयंकर गर्मी में पशु-पक्षियों की भी रक्षा हो जाएगी

ये मौसम एक तरफ़ गर्मी का भी है, तो कहीं ख़ुशी कहीं ग़म का भी है। एग्ज़ाम देने के बाद जब तक नतीजे नहीं आते तब तक मन चैन से नहीं बैठता है। अब सी.बी.एस.., अलग-अलग बोर्ड एग्ज़ाम और दूसरे एग्ज़ाम पास करने वाले विद्यार्थी मित्रों को अपने नतीजे मिल गये हैं। मैं उन सब को बधाई देता हूँ। बहुत बहुत बधाई। मेरे मन की बात की सार्थकता मुझे उस बात से लगी कि जब मुझे कई विद्यार्थियों ने ये जानकारी दी, नतीजे आने के बाद कि एग्ज़ाम के पहले आपके मन की बात में जो कुछ भी सुना था, एग्ज़ाम के समय मैंने उसका पूरी तरह पालन किया था और उससे मुझे लाभ मिला। ख़ैर, दोस्तो आपने मुझे ये लिखा मुझे अच्छा लगा। लेकिन आपकी सफलता का कारण कोई मेरी एक मन की बात नहीं हैआपकी सफलता का कारण आपने साल भर कड़ी मेहनत की है, पूरे परिवार ने आपके साथ जुड़ करके इस मेहनत में हिस्सेदारी की है। आपके स्कूल, आपके टीचर, हर किसी ने प्रयास किया है। लेकिन आपने अपने आप को हर किसी की अपेक्षा के अनुरूप ढाला है। मन की बात, परीक्षा में जाते-जाते समय जो टिप मिलती है , वो प्रकार की थी। लेकिन मुझे आनंद इस बात का आया कि हाँ, आज मन की बात का कैसा उपयोग है, कितनी सार्थकता है। मुझे ख़ुशी हुई। मैं जब कह रहा हूँ कहीं ग़म, कहीं ख़ुशीबहुत सारे मित्र हैं जो बहुत ही अच्छे मार्क्स से पास हुए होंगे। कुछ मेरे युवा मित्र पास तो हुए होंगे, लेकिन हो सकता है मार्क्स कम आये होंगे। और कुछ ऐसे भी होंगे कि जो विफल हो गये होंगे। जो उत्तीर्ण हुए हैं उनके लिए मेरा इतना ही सुझाव है कि आप उस मोड़ पर हैं जहाँ से आप अपने करियर का रास्ता चुन रहे हैं। अब आपको तय करना है आगे का रास्ता कौन सा होगा। और वो भी, किस प्रकार के आगे भी इच्छा का मार्ग आप चुनते हैं उसपर निर्भर करेगा। आम तौर पर ज़्यादातर विद्यार्थियों को पता भी नहीं होता है क्या पढ़ना है, क्यों पढ़ना है, कहाँ जाना है, लक्ष्य क्या है। ज़्यादातर अपने सराउंन्डिंग में जो बातें होती हैं, मित्रों में, परिवारों में, यार-दोस्तों में, या अपने माँ-बाप की जो कामनायें रहती हैं, उसके आस-पास निर्णय होते हैं। अब जगत बहुत बड़ा हो चुका है। विषयों की भी सीमायें नहीं हैं, अवसरों की भी सीमायें नहीं हैं। आप ज़रा साहस के साथ आपकी रूचि, प्रकृति, प्रवृत्ति के हिसाब से रास्ता चुनिए। प्रचलित मार्गों पर ही जाकर के अपने को खींचते क्यों हो? कोशिश कीजिये। और आप ख़ुद को जानिए और जानकर के आपके भीतर जो उत्तम चीज़ें हैं, उसको सँवारने का अवसर मिले, ऐसी पढ़ाई के क्षेत्र क्यों चुनें? लेकिन कभी ये भी सोचना चाहिये, कि मैं जो कुछ भी बनूँगा, जो कुछ भी सीखूंगा, मेरे देश के लिए उसमें काम आये ऐसा क्या होगा?

बहुत सी जगहें ऐसी हैंआपको हैरानी होगीविश्व में जितने म्यूज़ियम बनते हैं, उसकी तुलना में भारत में म्यूज़ियम बहुत कम बनते हैं। और कभी कभी इस म्यूज़ियम के लिए योग्य व्यक्तियों को ढूंढना भी बड़ा मुश्किल हो जाता है। क्योंकि परंपरागत रूप से बहुत पॉपुलर क्षेत्र नहीं है। ख़ैर, मैं कोई, कोई एक बात पर आपको खींचना नहीं चाहता हूँ। लेकिन, कहने का तात्पर्य है कि देश को उत्तम शिक्षकों की ज़रूरत है तो उत्तम सैनिकों की भी ज़रूरत है, उत्तम वैज्ञानिकों की ज़रूरत है तो उत्तम कलाकार और संगीतकारों की भी आवश्यकता है। खेल-कूद कितना बड़ा क्षेत्र है, और खिलाडियों के सिवाय भी खेल कूद जगत के लिए कितने उत्तम ह्यूमन रिसोर्स की आवश्यकता होती है। यानि इतने सारे क्षेत्र हैं, इतनी विविधताओं से भरा हुआ विश्व है। हम ज़रूर प्रयास करें, साहस करें। आपकी शक्ति, आपका सामर्थ्य, आपके सपने देश के सपनों से भी मेलजोल वाले होने चाहिये। ये मौक़ा है आपको अपनी राह चुनने का।

जो विफल हुए हैं, उनसे मैं यही कहूँगा कि ज़िन्दगी में सफलता विफलता स्वाभाविक है। जो विफलता को एक अवसर मानता है, वो सफलता का शिलान्यास भी करता है। जो विफलता से खुद को विफल बना देता है, वो कभी जीवन में सफल नहीं होता है। हम विफलता से भी बहुत कुछ सीख सकते हैं। और कभी हम ये क्यों मानें, कि आज की आप की विफलता आपको पहचानने का एक अवसर भी बन सकती है, आपकी शक्तियों को जानने का अवसर बन सकती है? और हो सकता है कि आप अपनी शक्तियों को जान करके, अपनी ऊर्जा को जान करके एक नया रास्ता भी चुन लें।

मुझे हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति श्रीमान .पी.जे. अब्दुल कलाम जी की याद आती है। उन्होंने अपनी किताबमाई जर्नीट्रांस्फोर्मिंग ड्रीम्स इनटू एक्शन’, उसमें अपने जीवन का एक प्रसंग लिखा है। उन्होंने कहा है कि मुझे पायलट बनने की इच्छा थी, बहुत सपना था, मैं पायलट बनूँ। लेकिन जब मैं पायलट बनने गया तो मैं फ़ेल हो गया, मैं विफल हो गया, नापास हो गया। अब आप देखिये, उनका नापास होना, उनका विफल होना भी कितना बड़ा अवसर बन गया। वो देश के महान वैज्ञानिक बन गये। राष्ट्रपति बने। और देश की आण्विक शक्ति के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान रहा। और इसलिये मैं कहता हूँ दोस्तो, कि विफलता के बोझ में दबना मत। विफलता भी एक अवसर होती है। विफलता को ऐसे मत जाने दीजिये। विफलता को भी पकड़कर रखिये। ढूंढिए। विफलता के बीच भी आशा का अवसर समाहित होता है। और मेरी ख़ास आग्रहपूर्वक विनती है मेरे इन नौजवान दोस्तों को, और ख़ास करके उनके परिवारजनों को, कि बेटा अगर विफल हो गया तो माहौल ऐसा मत बनाइये की वो ज़िन्दगी में ही सारी आशाएं खो दे। कभी-कभी संतान की विफलता माँ-बाप के सपनों के साथ जुड़ जाती है और उसमें संकट पैदा हो जाते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिये। विफलता को पचाने की ताक़त भी तो ज़िन्दगी जीने की ताक़त देती है। मैं फिर एक बार सभी मेरे सफल युवा मित्रों को शुभकामनाएं देता हूँ। और विफल मित्रों को अवसर ढूँढने का मौक़ा मिला है, इसलिए भी मैं इसे शुभकामनाएं ही देता हूँ। आगे बढ़ने का, विश्वास जगाने का प्रयास कीजिये।

पिछली मन की बात और आज जब मैं आपके बीच बात कर रहा हूँ, इस बीच बहुत सारी बातें हो गईं। मेरी सरकार का एक साल हुआ, पूरे देश ने उसका बारीकी से विश्लेषण किया, आलोचना की और बहुत सारे लोगों ने हमें डिस्टिंक्शन मार्क्स भी दे दिए। वैसे लोकतंत्र में ये मंथन बहुत आवश्यक होता है, पक्ष-विपक्ष आवश्यक होता है। क्या कमियां रहीं, उसको भी जानना बहुत ज़रूरी होता है। क्या अच्छाइयां रहीं, उसका भी अपना एक लाभ होता है।

लेकिन मेरे लिए इससे भी ज़्यादा गत महीने की दो बातें मेरे मन को आनंद देती हैं। हमारे देश में ग़रीबों के लिए कुछ कुछ करने की मेरे दिल में हमेशा एक तड़प रहती है। नई-नई चीज़ें सोचता हूँ, सुझाव आये तो उसको स्वीकार करता हूँ। हमने गत मास प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजनासामाजिक सुरक्षा की तीन योजनाओं को लॉन्च किया। उन योजनाओं को अभी तो बीस दिन नहीं हुए हैं, लेकिन आज मैं गर्व के साथ कहता हूँशायद ही हमारे देश में, सरकार पर भरोसा करके, सरकार की योजनाओं पर भरोसा करके, इतनी बड़ी मात्रा में सामान्य मानवी उससे जुड़ जायेमुझे ये बताते हुए ख़ुशी होती है कि सिर्फ़ बीस दिन के अल्प समय में आठ करोड़, बावन लाख से अधिक लोगों ने इन योजनाओं में अपना नामांकन करवा दिया, योजनाओं में शरीक हो गये। सामाजिक सुरक्षा की दिशा में ये हमारा बहुत अहम क़दम है। और उसका बहुत लाभ आने वाले दिनों में मिलने वाला है।
जिनके पास अब तक ये बात पहुँची हो उनसे मेरा आग्रह है कि आप फ़ायदा उठाइये। कोई सोच सकता है क्या, महीने का एक रुपया, बारह महीने के सिर्फ़ बारह रूपये, और आप को सुरक्षा बीमा योजना मिल जाये। जीवन ज्योति बीमा योजनारोज़ का एक रूपये से भी कम, यानि साल का तीन सौ तीस रूपये। मैं इसीलिए कहता हूँ कि ग़रीबों को औरों पर आश्रित रहना पड़े। ग़रीब स्वयं सशक्त बने। उस दिशा में हम एक के बाद एक क़दम उठा रहे हैं। और मैं तो एक ऐसी फौज बनाना चाहता हूँ, और फौज भी मैं ग़रीबों में से ही चुनना चाहता हूँ। और ग़रीबों में से बनी हुई मेरी ये फौज, ग़रीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी, ग़रीबी को परास्त करेगी। और देश में कई वर्षों का हमारे सर पर ये बोझ है, उस ग़रीबी से मुक्ति पाने का हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे और सफलता पायेंगे।

दूसरी एक महत्वपूर्ण बात जिससे मुझे आनंद रहा है, वो है किसान टीवी चैनल। वैसे तो देश में टीवी चैनेलों की भरमार है, क्या नहीं है, कार्टून की भी चैनलें चलती हैं, स्पोर्ट्स की चैनल चलती हैं, न्यूज़ की चलती है, एंटरटेनमेंट की चलती हैं। बहुत सारी चलती हैं। लेकिन मेरे लिए किसान चैनल महत्वपूर्ण इसलिए है कि मैं इससे भविष्य को बहुत भली भांति देख पाता हूँ।

मेरी दृष्टि में किसान चैनल एक खेत खलियान वाली ओपन यूनिवर्सिटी है। और ऐसी चैनल है, जिसका विद्यार्थी भी किसान है, और जिसका शिक्षक भी किसान है। उत्तम अनुभवों से सीखना, परम्परागत कृषि से आधुनिक कृषि की तरफ आगे बढ़ना, छोटे-छोटे ज़मीन के टुकड़े बचे हैं। परिवार बड़े होते गए, ज़मीन का हिस्सा छोटा होता गया, और तब हमारी ज़मीन की उत्पादकता कैसे बढ़े, फसल में किस प्रकार से परिवर्तन लाया जाएइन बातों को सीखना-समझना ज़रूरी है। अब तो मौसम को भी पहले से जाना जा सकता है। ये सारी बातें लेकर के, ये टी० वी० चैनल काम करने वाली है और मेरे किसान भाइयों-बहिनों, इसमें हर जिले में किसान मोनिटरिंग की व्यवस्था की गयी है। आप उसको संपर्क ज़रूर करें।

मेरे मछुवारे भाई-बहनों को भी मैं कहना चाहूँगा, मछली पकड़ने के काम में जुड़े हुए लोग, उनके लिए भी इस किसान चैनल में बहुत कुछ है, पशुपालन भारत के ग्रामीण जीवन का परम्परागत काम है और कृषि में एक प्रकार से सहायक होने वाला क्षेत्र है, लेकिन दुनिया का अगर हिसाब देखें, तो दुनिया में पशुओं की संख्या की तुलना में जितना दूध उत्पादन होता है, भारत उसमें बहुत पीछे है। पशुओ की संख्या की तुलना में जितना दूध उत्पादन होना चाहिए, उतना हमारे देश में नहीं होता है। प्रति पशु अधिक दूध उत्पादन कैसे हो, पशु की देखभाल कैसे हो, उसका लालन-पालन कैसे हो, उसका खान पान क्या होपरम्परागत रूप से तो हम बहुत कुछ करते हैं, लेकिन वैज्ञानिक तौर तरीकों से आगे बढ़ना बहुत ज़रूरी है और तभी जा करके कृषि के साथ पशुपालन भी आर्थिक रूप से हमें मजबूती दे सकता है, किसान को मजबूती दे सकता है, पशु पालक को मजबूती दे सकता है। हम किस प्रकार से इस क्षेत्र में आगे बढें, किस प्रकार से हम सफल हो, उस दिशा में वैज्ञानिक मार्गदर्शन आपको मिले।

मेरे प्यारे देश वासियों! याद है 21 जून? वैसे हमारे इस भू-भाग में 21 जून को इसलिए याद रखा जाता है कि ये सबसे लंबा दिवस होता है। लेकिन 21 जून अब विश्व के लिए एक नई पहचान बन गया है। गत सितम्बर महीने में यूनाइटेड नेशन्स में संबोधन करते हुए मैंने एक विषय रखा था और एक प्रस्ताव रखा था कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग-दिवस के रूप में मनाना चाहिए। और सारे विश्व को अचरज हो गया, आप को भी अचरज होगा, सौ दिन के भीतर भीतर एक सौ सतत्तर देशो के समर्थन से ये प्रस्ताव पारित हो गया, इस प्रकार के प्रस्ताव ऐसा यूनाइटेड नेशन्स के इतिहास में, सबसे ज्यादा देशों का समर्थन मिला, सबसे कम समय में प्रस्ताव पारित हुआ, और विश्व के सभी भू-भाग, इसमें शरीक हुए, किसी भी भारतीय के लिए, ये बहुत बड़ी गौरवपूर्ण घटना है।
लेकिन अब जिम्मेवारी हमारी बनती है। क्या कभी सोचा था हमने कि योग विश्व को भी जोड़ने का एक माध्यम बन सकता है? वसुधैव कुटुम्बकम की हमारे पूर्वजों ने जो कल्पना की थी, उसमें योग एक कैटलिटिक एजेंट के रूप में विश्व को जोड़ने का माध्यम बन रहा है। कितने बड़े गर्व की, ख़ुशी की बात है। लेकिन इसकी ताक़त तो तब बनेगी जब हम सब बहुत बड़ी मात्रा में योग के सही स्वरुप को, योग की सही शक्ति को, विश्व के सामने प्रस्तुत करें। योग दिल और दिमाग को जोड़ता है, योग रोगमुक्ति का भी माध्यम है, तो योग भोगमुक्ति का भी माध्यम है और अब तो में देख रहा हूँ, योग शरीर मन बुद्धि को ही जोड़ने का काम करे, उससे आगे विश्व को भी जोड़ने का काम कर सकता है।
हम क्यों इसके एम्बेसेडर बने! हम क्यों इस मानव कल्याण के लिए काम आने वाली, इस महत्वपूर्ण विद्या को सहज उपलब्ध कराएं। हिन्दुस्तान के हर कोने में 21 जून को योग दिवस मनाया जाए। आपके रिश्तेदार दुनिया के किसी भी हिस्से में रहते हों, आपके मित्र परिवार जन कहीं रहते हो, आप उनको भी टेलीफ़ोन करके बताएं कि वे भी वहाँ लोगो को इकट्ठा करके योग दिवस मनायें। अगर उनको योग का कोई ज्ञान नहीं है तो कोई किताब लेकर के, लेकिन पढ़कर के भी सबको समझाए कि योग क्या होता है। एक पत्र पढ़ लें, लेकिन मैं मानता हूँ कि हमने योग दिवस को सचमुच में विश्व कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण क़दम के रूप में, मानव जाति के कल्याण के रूप में और तनाव से ज़िन्दगी से गुजर रहा मानव समूह, कठिनाइयों के बीच हताश निराश बैठे हुए मानव को, नई चेतना, ऊर्जा देने का सामर्थ योग में है।

मैं चाहूँगा कि विश्व ने जिसको स्वीकार किया है, विश्व ने जिसे सम्मानित किया है, विश्व को भारत ने जिसे दिया है, ये योग हम सबके लिए गर्व का विषय बनना चाहिए। अभी तीन सप्ताह बाकी है आप ज़रूर प्रयास करें, ज़रूर जुड़ें और औरों को भी जोडें, ये मैं आग्रह करूंगा।

मैं एक बात और कहना चाहूँगा खास करके मेरे सेना के जवानों को, जो आज देश की सुरक्षा में जुटे हुए उनको भी और जो आज सेना से निवृत्त हो करके अपना जीवन यापन कर रहे, देश के लिए त्याग तपस्या करने वाले जवानों को, और मैं ये बात एक प्रधानमन्त्री के तौर पर नहीं कर रहा हूँ। मेरे भीतर का इंसान, दिल की सच्चाई से, मन की गहराई से, मेरे देश के सैनिकों से मैं आज बात करना चाहता हूँ।

वन-रैंक, वन-पेंशन, क्या ये सच्चाई नहीं हैं कि चालीस साल से सवाल उलझा हुआ है? क्या ये सच्चाई नहीं हैं कि इसके पूर्व की सभी सरकारों ने इसकी बातें की, किया कुछ नहीं? मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ। मैंने निवृत्त सेना के जवानों के बीच में वादा किया है कि मेरी सरकार वन-रैंक, वन-पेंशन लागू करेगी। हम जिम्मेवारी से हटते नहीं हैं और सरकार बनने के बाद, भिन्न-भिन्न विभाग इस पर काम भी कर रहे हैं। मैं जितना मानता था उतना सरल विषय नहीं हैं, पेचीदा है, और चालीस साल से उसमें समस्याओं को जोड़ा गया है। मैंने इसको सरल बनाने की दिशा में, सर्वस्वीकृत बनाने की दिशा में, सरकार में बैठे हुए सबको रास्ते खोज़ने पर लगाया हुआ है। पल-पल की ख़बरें मीडिया में देना ज़रूरी नहीं होता है। इसकी कोई रनिंग कमेंट्री नहीं होती है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ यही सरकार, मैं फिर से कहता हूँयही सरकार आपका वन-रैंक, वन-पेंशन का मसला, सोल्यूशन लाकर के रहेगीऔर जिस विचारधारा में पलकर हम आए हैं , जिन आदर्शो को लेकर हम आगे बढ़ें हैं, उसमें आपके जीवन का महत्व बहुत है।

मेरे लिए आपके जीवन के साथ जुड़ना आपकी चिंता करना ये सिर्फ़ कोई सरकारी कार्यक्रम है, ही कोई राजनितिक कार्यक्रम है, मेरे राष्ट्रभक्ति का ही प्रकटीकरण है। मैं फिर एक बार मेरे देश के सभी सेना के जवानों को आग्रह करूंगा कि राजनैतिक रोटी सेंकने वाले लोग चालीस साल तक आपके साथ खेल खेलते रहे हैं। मुझे वो मार्ग मंज़ूर नहीं है, और ही मैं कोई ऐसे क़दम उठाना चाहता हूँ, जो समस्याओं को जटिल बना दे। आप मुझ पर भरोसा रखिये, बाक़ी जिनको बातें उछालनी होंगी, विवाद करने होंगे, अपनी राजनीति करनी होगी, उनको मुबारक। मुझे देश के लिए जीने मरने वालों के लिए जो कर सकता हूँ करना हैये ही मेरे इरादे हैं, और मुझे विश्वास है कि मेरे मन की बात जिसमें सिवाय सच्चाई के कुछ नहीं है, आपके दिलों तक पहुंचेगी। चालीस साल तक आपने धैर्य रखा हैमुझे कुछ समय दीजिये, काम करने का अवसर दीजिये, और हम मिल बैठकर के समस्याओं का समाधान करेंगे। ये मैं फिर से एक बार देशवासियों को विश्वास देता हूँ।

छुट्टियों के दिनों में सब लोग कहीं कहीं तो गए होंगे। भारत के अलग-अलग कोनों में गए होंगे। हो सकता है कुछ लोग अब जाने का कार्यक्रम बनाते होंगे। स्वाभाविक हैसीईंग इज़ बिलीविंग’ – जब हम भ्रमण करते हैं, कभी रिश्तेदारों के घर जाते हैं, कहीं पर्यटन के स्थान पर पहुंचते हैं। दुनिया को समझना, देखने का अलग अवसर मिलता है। जिसने अपने गाँव का तालाब देखा है, और पहली बार जब वह समुन्दर देखता है, तो पता नहीं वो मन के भाव कैसे होते हैं, वो वर्णन ही नहीं कर सकता है कि अपने गाँव वापस जाकर बता ही नहीं सकता है कि समुन्दर कितना बड़ा होता है। देखने से एक अलग अनुभूति होती है।
आप छुट्टियों के दिनों में अपने यार दोस्तों के साथ, परिवार के साथ कहीं कहीं ज़रूर गए होंगे, या जाने वाले होंगे। मुझे मालूम नहीं है आप जब भ्रमण करने जाते हैं, तब डायरी लिखने की आदत है कि नहीं है। लिखनी चाहिए, अनुभवों को लिखना चाहिए, नए-नए लोगों से मिलतें हैं तो उनकी बातें सुनकर के लिखना चाहिए, जो चीज़ें देखी हैं, उसका वर्णन लिखना चाहिए, एक प्रकार से अन्दर, अपने भीतर उसको समावेश कर लेना चाहिए। ऐसी सरसरी नज़र से देखकर के आगे चले जाएं ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये भ्रमण अपने आप में एक शिक्षा है। हर किसी को हिमालय में जाने का अवसर नहीं मिलता है, लेकिन जिन लोगों ने हिमालय का भ्रमण किया है और किताबें लिखी हैं उनको पढ़ोगे तो पता चलेगा कि क्या आनन्ददायक यात्राओं का वर्णन उन्होंने किया है।
मैं ये तो नहीं कहता हूँ कि आप लेखक बनें! लेकिन भ्रमण की ख़ातिर भ्रमण ऐसा होते हुए हम उसमें से कुछ सीखने का प्रयास करें, इस देश को समझने का प्रयास करें, देश को जानने का प्रयास करें, उसकी विविधताओं को समझें। वहां के खान पान कों, पहनावे, बोलचाल, रीतिरिवाज, उनके सपने, उनकी आकांक्षाएँ, उनकी कठिनाइयाँ, इतना बड़ा विशाल देश है, पूरे देश को जानना समझना हैएक जनम कम पड़ जाता है, आप ज़रूर कहीं कहीं गए होंगे, लेकिन मेरी एक इच्छा है, इस बार आप यात्रा में गए होंगे या जाने वाले होंगे। क्या आप अपने अनुभव को मेरे साथ शेयर कर सकते हैं क्या? सचमुच में मुझे आनंद आएगा। मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि आप इन्क्रेडिबल इंडिया हैश टैग, इसके साथ मुझे अपनी फोटो, अपने अनुभव ज़रूर भेजिए और उसमें से कुछ चीज़ें जो मुझे पसंद आएंगी मैं उसे आगे औरों के साथ शेयर करूँगा।

देखें तो सही आपके अनुभवों को, मैं भी अनुभव करूँ, आपने जो देखा है, मैं उसको मैं दूर बैठकर के देखूं। जिस प्रकार से आप समुद्रतट पर जा करके अकेले जा कर टहल सकते हैं, मैं तो नहीं कर पाता अभी, लेकिन मैं चाहूँगा आपके अनुभव जानना और आपके उत्तम अनुभवों को, मैं सबके साथ शेयर करूँगा।
अच्छा लगा आज एक बार फिर गर्मी की याद दिला देता हूँ, मैं यही चाहूँगा कि आप अपने को संभालिए, बीमार मत होना, गर्मी से अपने आपको बचाने के रास्ते होतें हैं, लेकिन उन पशु पक्षियों का भी ख़याल करना। यही मन की बात आज बहुत हो गयी, ऐसे मन में जो विचार आते गए, मैं बोलता गया। अगली बार फिर मिलूँगा, फिर बाते करूँगा, आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं, बहुत बहुत धन्यवाद।


Labels: